बूंदी, २६ फरवरी। राजस्थान के बूंदी जिले में पापड़ी गांव के पास बुधवार को शादी की रस्म (भात) में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी बस नदी में गिर गई। इस हादसे में २४ लोगों की मौत हुई। पांच घायलों को कोटा रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, बस कोटा से सवाईमाधोपुर जा रही थी। कुल ३० लोग सवार थे। मरने वालों में १० पुरुष, ११ महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। घटना का कारण बस का गियर फेल होना बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी भी पुष्टि नहीं हो सकी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त बस की रफ्तार काफी तेज थी। मेज नदी के पुल पर बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई।
शादी में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी बस नदी में गिरी